TRUE LOVE NEVER DIES 




  ये कहानी है एक बचपन के दोस्त की और वहीं बचपन के प्यार की । मै पूजा और मै पुणे मै रेहती हूं । और निर्मल वो बाजू  के घर मै रेहता है । हम दोनो बचपन से एकसाथ  है । हम दोनों एक ही school है । हम दोनों एकसाथ बोहोत मस्ती करते थे । एकसाथ school  आना जाना , एक दिन अचानक निर्मल और उसकी family Mumbai मै shift  ho गई । उस दिन से मेरा और निर्मल का contact  ही टूट गया । तभी हम शायद 5th class मै थे । 

After few years.....
                                     

                                      एक दिन पूजा mumbai में addmission के लिए गई थी । इस उम्मीद से कि शायद उसे निर्मल मिल जाए । उसने उधर engineering के लिए addmission लिया, अभी क्या बोले पूजा का नसीब या कोई coincidence निर्मल ने भी उसी college  मै addmission लिया था। 
                                      But एक problem  थी पूजा को यह नहीं पता था कि निर्मल दिखता कैसा हे । Because वो निर्मल से 7 year के बाद मिलने वाली थी तो उसको नहीं पता था । But उसको उसी कॉलेज का लड़का बोहोत परेशान करता था । उसके साथ वो बोहोत flirt भी करता था । जो परेशान करता था वहीं निर्मल था यह बात  पूजा  को पता नहीं था but  निर्मल को पक्का पता था , की जीस लड़की को वो परेशान करता है वहीं उसकी बचपन की दोस्त पूजा है। 
                                      धीरे धीरे उन दोनों मै दोस्ती बढ़ी । वो दोनो साथ मै घूमने लगे । कई बार movie को जाके आए। वो दोनो dinner को भी जाके आए ।  But उसको अभी भी पता नहीं था की वोहि निर्मल है। Because वो दोनो थे एक college मै but class उनकी अलग अलग थी ,  और निर्मल ने पूजा को रोहन नाम बताया था । 

             निर्मल सोचता है कि पूजा को propose  करे , और उसके लिए वो पूरी तैयारी करता है। एक dinner date plan करता है,  एक ring लेके आता है, और पूजा को invite करता है । पूजा उसने बताए हुए time पर पोहोच जाती है । निर्मल भी आता है ,दोनो dinner भी चालू करते है,  और दोनो मस्त बाते करते है । At the end of the dinner निर्मल अपने घुटने पे बैठके , ring निकलता है । और पूजा I love you बोलता है । पूजा  बोहोत आश्चर्य होती है , But वो उसे समझाती है ।
पूजा :- sorry यार मै किसी दूसरे से प्यार करती हूं । मैंने तुम्हे बताया नहीं but actually मै उसकी तलाश मै यहां mumbai मै addmission लिया है । और वो मेरे बचपन का दोस्त है । और मै उसे बोहोत चाहती हूं । I can't live without him एक तो वो पागल उसने एक बार भी कोशिश नहीं की मुझसे मिलने की मुझे call करने की । वो call भी कैसे करता उसके पास नंबर भी नहीं होगा , और मै भी duffer उसको ढूंढने  के लिए याह addmission लिया  एक तो mumbai इतनी बड़ी city है कहा उसे  ईधर ढूंडू । और वो little bit  रोने लगती है ।और वो वहासे निकलने लगी तभी , निर्मल बोलता है  वो मै ही हूं जिसे तुम धुंड रही हों । पूजा उसे देखकर बोलती है नहीं तुम नहीं हो । अरे यार सच्ची , कैसे बताऊं तुम्हे , निर्मल अपना mobile निकालता है और उसे अपना आधार कार्ड दिखाता है , वो उसे अपना driving license दिखता है ।  उसे देखकर पूजा इतनी खुश होती है कि वो उसे जोरसे Hug करती है । और वो दोनो वहा से निकल जाते है । 

                   TRUE LOVE NEVER END 



       
                                       
    

Comments

Post a Comment

Popular Posts